REET Answer Key 2025: राजस्थान रीट लेवल 1 और रीट लेवल 2 ऑफिशियल आंसर की शिफ्ट वाइज यहां से करें डाउनलोड

REET Answer Key 2025: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल फर्स्ट और लेवल सेकंड परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी एवं और 28 फरवरी 2025 को करवाया गया है। अब अभ्यर्थी REET Answer Key Download करके पात्रता परीक्षा में प्राप्त स्कोर आसानी से चेक कर सकते हैं। राजस्थान REET ऑफिशियल आंसर की अगले कुछ ही समय में पोर्टल पर जारी की जा रही है।

रीट आधिकारिक उत्तर कुंजी 2025 जारी होने के बाद अभ्यर्थी सही गलत प्रश्न और उत्तरों का मिलान करके अपना स्कोर चेक कर सकते है। अभ्यर्थी रीट रिजल्ट 2025 मार्क्स जारी होने से पहले ही उत्तर कुंजी के जरिए अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को श्रेणी अनुसार पासिंग मार्क्स प्राप्त करने पर ही REET Mains Exam 2025 में बैठने दिया जाएगा। हमने इस आर्टिकल में राजस्थान रीट लेवल फर्स्ट आंसर की 2025 और राजस्थान रीट लेवल 2 आंसर की 2025 चेक करने की पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई है। रीट परीक्षा उत्तर कुंजी का राज्य के लगभग 12 से 13 लाख अभ्यर्थियों को इंतजार है।

REET Answer Key 2025
REET Answer Key 2025

REET Answer Key 2025 Overview

OrganizationRajasthan Board of Secondary Education
Exam NameRajasthan Teacher Eligibility Examination (REET)
REET Exam Date27 to 28 February 2025
Exam ModeOffline
REET Answer Key Release Date_ March 2025
CategorySarkari Answer Key
REET Passing Marks30% to 60%

REET Answer Key 2025 Level 1 & Level 2

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 27 और 28 फरवरी को दो दिन कुल 3 पारियों में आयोजित कराई गई है। रीट लेवल 1 परीक्षा 27 फरवरी को सुबह की एक पारी में कराई गई, जबकि रीट लेवल 2 परीक्षा 27 फरवरी को शाम की पारी और 28 फरवरी को सुबह की पारी कुल दो दिन दो पारियों में कराई गई। राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2025 में लगभग 12 से 13 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए है।

Read Also – Rajasthan Patwari Bharti 2025: राजस्थान पटवारी भर्ती के 2020 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, फटाफट यहां से करें आवेदन

Rajasthan REET Final Result 2025 के जारी होने से पहले उम्मीदवार आधिकारिक उत्तर कुंजी से सही गलत प्रश्न उत्तरों का मिलान करके प्राप्त अंकों को चेक कर सकते हैं। उम्मीदवारों को रीट एग्जाम में पास होने के लिए श्रेणीवार 150 में से कम से कम 55 अंकों से 90 मार्क्स तक प्राप्त करने होंगे, जो प्रतिशत में 30% से 60% तक होंगे। हमने इस आर्टिकल में REET Level I Answer Key और REET Level 2nd Answer Key के साथ ही रीट 2025 कैटेगरी वाइज पासिंग मार्क्स के बारे में भी पूरी जानकारी दी है।

REET Answer Key 2025 Release Date

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2025 में बैठने वाले राज्य के लाखों युवाओं को राजस्थान रीट आधिकारिक उत्तर कुंजी 2025 जारी होने का बेसब्री से इंतजार है, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा Rajasthan REET Answer Key 2024 वेबसाइट पर कुछ ही समय में जारी कर दी जाएगी। शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट शिफ्ट वाइज आंसर की रिलीज करने पर हम सबसे पहले आपको इसी लेख में ताजा अपडेट उपलब्ध करवाएंगे।

Rajasthan REET Result 2025 आधिकारिक बोर्ड द्वारा _ मार्च 2025 को जारी किया जा रहा है। अभ्यर्थी आधिकारिक रीट रिजल्ट से पहले विभाग द्वारा जारी रीट ऑफिशियल आंसर की से पहले रीट में प्राप्त स्कोर चेक कर सकते है। हमने इस लेख में रीट लेवल 1 और रीट लेवल 2 आंसर की शिफ्ट वाइज डाउनलोड करने की पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक उपलब्ध कराई है।

ActivityImportant Date
Reet Exam Date27 and 28 February 2025
Reet Level 1 Answer Key Release Date_ March 2025
REET Level 2 Answer Key Release Date_ March 2025
REET Result Date 2025_ March 2025

REET Answer Key 2025 – REET Category Wise Passing Marks

राजस्थान रीट भर्ती परीक्षा में बैठने होने वाले अभ्यर्थियों को श्रेणी अनुसार निर्धारित न्यूनतम पासिंग मार्क्स प्राप्त करना अनिवार्य है। श्रेणी अनुसार निर्धारित पासिंग मार्क्स का प्रतिशत भी नीचे बताया गया है।

श्रेणी का नामन्यूनतम योग्यता अंक
GEN/UR150 में से 90 अंक (60%)
SC/OBC/MBC/EWS150 में से 83 अंक (55%)
ST Non TSP Area150 में से 83 अंक (55%)
ST TSP Area150 में से 55 अंक (36%)
Widow/Divorced/Ex-Servicemen150 में से 75 अंक (50%)
All Category Disabled Candidates150 में से 60 अंक (40%)
Sahariya Tribe150 में से 55 अंक (36%)

सारांश

इस लेख हमने में Rajasthan REET Answer Key 2025 Level I & Level II Check करने की पूरी जानकारी विस्तार से दी है, साथ ही रीट लेवल 1 और रीट लेवल 2 कैटेगरी वाइज पासिंग मार्क्स एवं राजस्थान रीट रिजल्ट 2025 कब आयेगा, इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध करवाने का प्रयास किया है। हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी रीट परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। Rajasthan REET Level 1 & Level 2 Answer Key 2025 से संबंधित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं। !!Thank You!!

How to Download REET Answer Key 2025

BSER REET Answer Key 2025 Download करने के लिए यहां पर स्टेप बाय स्टेप विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई है उम्मीदवार इस जानकारी के जरिए आसानी से रीट लेवल 1 आंसर की और लेवल 2 आंसर की चेक कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
  • Step: 2 पोर्टल के होमपृष्ठ पर REET 2024 MAIN WEBSITE बटन पर क्लिक करें।
  • Step: 3 स्क्रीन पर विभिन्न विकल्पों के बीच Click to View Final Answer Key बटन पर क्लिक करें।
  • Step: 4 अब एक नया पेज ओपन होगा, यहां पर REET Both Level Shift Wise Answer Key देखने को मिलेगी।
  • Step: 5 आपको रीट लेवल 1 और रीट लेवल 2 में से जिस शिफ्ट की आंसर की डाउनलोड करनी है उसके सामने परीक्षा में आपकी जो भी सीरीज A, B, C, D में से थी, उसके ठीक नीचे Click to View बटन पर क्लिक करें।
  • Step: 6 इन स्टेप को पूरा करते ही राजस्थान रीट आंसर की डाउनलोड हो जाएगी, जिसमें आप शिफ्ट वाइज सही गलत प्रश्न उत्तरों का मिलान करके प्राप्त अंकों को आसानी से चेक कर सकते हैं।

REET Answer Key 2025 Download Link

REET Level 1 Answer Key Check Coming Soon
REET Level 2 Answer Key Coming Soon
REET Portal Click Here
REET 2025 Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

Rajasthan REET Answer Key 2025 – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

राजस्थान रीट ऑफिशियल आंसर की 2025 कब निकलेगी?

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा REET Both Level Answer Key 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर मार्च 2025 की किसी भी तारीख को जारी की जा सकती है।

राजस्थान रीट रिजल्ट 2025 कब निकलेगा?

Rajasthan REET Result 2025 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च अथवा अप्रैल महीने में जारी किया जा सकता है।

राजस्थान रीट एग्जाम 2025 में पास होने के लिए कितने अंक जरूरी है?

Rajasthan REET Exam 2025 में पास होने के लिए अभ्यर्थियों को श्रेणी अनुसार न्यूनतम 36% से अधिकतम 60% अंक प्राप्त करने जरूरी हैं, इसके अलावा पासिंग मार्क्स की अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी इस लेख में दिए गए विवरणों को चेक कर सकते हैं।

Leave a Comment