CISF Driver Vacancy 2025: सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 1124 पदों पर आवेदन शुरू

CISF Driver Vacancy 2025: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) द्वारा कांस्टेबल ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी गई है। सीआईएसएफ ड्राइवर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन 21 जनवरी 2025 को जारी किया गया है। केंद्रीय सुरक्षा बल की यह भर्ती 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सपना पूरा करने व करियर बनाने की गोल्डन ऑपर्च्युनिटी है। कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती का आयोजन 1124 खाली पदों को भरने के लिए किया जा रहा है।

सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती के लिए आवेदन 3 फरवरी 2025 से मांगे गए हैं। अभ्यर्थी सुरक्षा बल की आधिकारिक वेबसाइट से CISF Driver Online Form भर सकते है। हमने इस भर्ती के लिए अधिसूचना से जुड़ी पूरी जानकारी विस्तार से इस लेख में उपलब्ध कराई गई है। उम्मीदवार आवेदन करने की लास्ट डेट 4 मार्च 2025 तक कभी भी फॉर्म भर सकते हैं। बता दें कि सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती में केवल पुरुष अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते है, महिला अभ्यर्थियों के लिए इस भर्ती में कोई पद रिक्त नहीं है।

CISF Driver Vacancy 2025
CISF Driver Vacancy 2025

CISF Constable Driver Vacancy 2025 Overview

OrganizationCentral Industrial Security Force (CISF)
Vacancies1124
Post NameConstable Driver
Application Start Date03 February 2025
Apply ProcessOnline
Job LocationAll India
Category12th Pass Govt Jobs
SalaryRs.21700- 69100/- (Pay L-3)

CISF Driver Vacancy 2025 Notification

सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन 21 जनवरी 2025 को जारी किया गया है। सुरक्षा बल द्वारा यह भर्ती कुल 1124 पदों को भरने के लिए निकाली गई है। किसी भी राज्य के योग्य और इच्छुक केवल पुरुष उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। 10वीं पास पुरुष युवाओं को कांस्टेबल ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर पद के लिए पात्र माना गया है। यह भर्ती अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरी पाने का अच्छा अवसर है।

इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में PST, PET, Trade Test और प्रतियोगिता परीक्षा के विभिन्न चरणों को शामिल किया गया है। सीआईएसएफ ड्राइवर परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी। इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के लिए सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट यह है कि कांस्टेबल ड्राइवर परीक्षा में गलत उत्तर करने पर भी नेगेटिव मार्किंग नहीं है। इस भर्ती के लिए आवेदन 3 फरवरी 2025 से फॉर्म मांगे गए है। सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती की लास्ट डेट 4 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। कांस्टेबल ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर नौकरी में अभ्यर्थियों को हर महीने पे लेवल 3 के आधार पर 21700 रूपये से 69100 रूपये तक वेतन दिया जाएगा।

Read Also – Rajasthan Patwari Bharti 2025: राजस्थान पटवारी भर्ती के 2020 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, फटाफट यहां से करें आवेदन

CISF Driver Recruitment 2025 Post Details

सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर वैकेंसी कुल 1124 पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसमें कांस्टेबल ड्राइवर के लिए 845 पद और कांस्टेबल ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर के लिए 279 पद तय किए गए है। इस भर्ती में जनरल श्रेणी के लिए 460, अनुसूचित जाति के लिए 167, अनुसूचित जनजाति के लिए 83, ओबीसी श्रेणी के लिए 303 और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 111 पद निर्धारित किए गए है। कांस्टेबल ड्राइवर एवं ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर पदों के लिए श्रेणीवार निर्धारित पद विवरण नीचे तालिका में दिया गया है।

(Constable Driver) –

श्रेणी का नामपद संख्या
यूआर344
ओबीसी228
ईडब्ल्यूएस84
एससी126
एसटी63
कुल पद संख्या845

(Constable Driver-cum-Pump-Operator) –

श्रेणी का नामपद संख्या
यूआर116
ओबीसी75
ईडब्ल्यूएस27
एससी41
एसटी20
कुल पद संख्या279

CISF Driver Vacancy 2025 Last Date

सीआईएसएफ ड्राइवर भर्ती 2025 के लिए सुरक्षा बल ने आधिकारिक अधिसूचना 21 जनवरी 2025 को जारी की है। इस भर्ती में आवेदन प्रक्रिया 3 फरवरी 2025 से शुरू की गई है। उम्मीदवार आवेदन करने की लास्ट डेट 4 मार्च 2025 तक कभी भी ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

ActivityImportant Date
CISF Constable Driver Form Start03 February 2025
CISF Constable Driver Last Date04 March 2025
CISF Constable Driver PST/PET TestComing Soon
CISF Constable Driver Exam DateComing Soon

CISF Driver Vacancy 2025 Qualification

सीआइएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर भर्ती 2025 के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होने चाहिए।

  • Driving License – अभ्यर्थियों के पास भारी मोटर वाहन या परिवहन वाहन या हल्का मोटर वाहन अथवा गियर वाली मोटर साइकिल में से किसी एक प्रकार का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
  • Experience – उम्मीदवारों को भारी मोटर वाहन या परिवहन वाहन या हल्के मोटर वाहन और गियर वाली मोटर साइकिल चलाने का कम से कम 03 वर्ष का ड्राइविंग अनुभव होना चाहिए।
  • Note: कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती में ड्राइविंग के लिए अनुभव की गणना लाइट मोटर व्हीकल (LMV) लाइसेंस जारी करने की तारीख से की जाएगी।

CISF Driver Vacancy 2025 Age Limit

कांस्टेबल भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष रखी गई है, जबकि अधिकतम ऊपरी आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों की आयु सीमा की गणना 4 मार्च 2025 को आधार मानकर की जाएगी। सरकारी नियम अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में न्यूनतम 3 से अधिकतम 10 वर्ष तक की छूट दी गई है।

CISF Driver Vacancy 2025 Application Fees

सीआईएसएफ ड्राइवर भर्ती में जनरल श्रेणी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 100/- परीक्षा शुल्क रखा गया है, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पूर्व आदिवासी श्रेणियों के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है। अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन निर्धारित माध्यम से कर सकेंगे।

CategoryApplication Fee
GEN/OBC/EWSRs.100/-
SC/ST/Former TribalRs.0/-
Mode of PaymentOnline

CISF Driver Vacancy 2025 Document

सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए जरूरी दस्तावेज निम्नानुसार हैं:

  • 10th Marksheet
  • Driving License
  • Driving Experience Certificate
  • Aadhar Card
  • Domicile Certificate if applicable
  • Passport size photo
  • Mobile number
  • Email ID
  • Signature
  • Other Documents if Applicable etc.

CISF Driver Vacancy 2025 Selection Process

सीआईएसएफ ड्राइवर रिक्रूटमेंट में अभ्यर्थियों का सलेक्शन शारीरिक मानक परीक्षण (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), ट्रेड टेस्ट, ऑनलाइन प्रतियोगिता परीक्षा, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के जरिए किया जाएगा।

  • Physical Test (PST/PET)
  • Trade Test
  • Competition Exam
  • Document Verification
  • Medical Test

CISF Constable Driver Physical Exam 2025 Details – PST/PET

सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर वैकेंसी में शारीरिक मानक परीक्षण (PST) के अंतर्गत उम्मीदवारों की हाईट और चेस्ट का माप किया जाएगा। वहीं शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) के अंतर्गत आमंत्रित अभ्यर्थियों को दौड़ और लॉन्ग जंप एवं हाई जंप जैसी गतिविधियों को पूरा करना होगा।

(PST Test )

General/EWS/SC /OBC श्रेणियों के लिए 

  • हाइट: 167 cm
  • चेस्ट: 80 cm to 85 cm
  • ST और अन्य श्रेणियों के लिए
  • हाइट: 160 cm
  • चेस्ट: 78 cm to 83 cm

(PET Test)

PET ActivitiesParameters
800 मीटर दौड़3 मिनट 15 सेकंड्स
लॉन्ग जंप11 फिट (03 चांसेज)
हाई जंप3 फीट 6 इंच (03 चांसेज)

Constable Driver Trade Test 2025 Details 

कांस्टेबल ड्राइवर ट्रेड टेस्ट विवरण

Test NameTotal MarksQualifying Marks
हल्के वाहन के लिए ड्राइविंग टेस्ट5025
भारी वाहन के लिए ड्राइविंग टेस्ट5025
मोटर तंत्र का व्यावहारिक ज्ञान और वाहनों की छोटी-मोटी मरम्मत करने की क्षमता3015

CISF Constable Driver Exam Pattern 2025

फिजिकल टेस्ट के तहत पीईटी, पीएसटी, दस्तावेज सत्यापन और ट्रेड टेस्ट में उत्तीर्ण होने वाले के बाद अभ्यर्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

  • Exam Mode: कांस्टेबल ड्राइवर पद के लिए परीक्षा कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन माध्यम से आयोजित कराई जाएगी।
  • Exam Type: परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के के होंगे, यानी कि प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प दिए जाएंगे।
  • Total Questions: इस परीक्षा में अलग अलग विषयों से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • Total Marks: प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक तय किया गया है, जबकि पूरा पेपर 100 अंकों का होगा।
  • Exam Duration: ऑनलाइन पेपर करने के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • Exam Subjects: परीक्षा में सामान्य ज्ञान और जागरूकता, प्रारंभिक गणित का ज्ञान, विश्लेषणात्मक योग्यता, अवलोकन और अंतर करने की क्षमता और अंग्रेजी एवं हिंदी का बुनियादी ज्ञान विषय शामिल किए गए है।
  • CISF Constable Driver Negative Marking: सीआईएसएफ में ड्राइवर बनने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सबसे अच्छी खबर यह है कि परीक्षा में गलत उत्तर करने पर भी नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी, ऐसे में परीक्षार्थी निसंकोच सभी प्रश्नों को हल कर सकते हैं।
विषय का नामप्रश्न संख्याअंक
Ability to Observe & Distinguish2020
Basic Knowledge of English/Hindi2020
General Knowledge & Awareness2020
Knowledge of Elementary Mathematics2020
Analytical Aptitude2020
कुल प्रश्न/अंक100100

CISF Constable Driver Exam 2025 Passing Marks – कांस्टेबल ड्राइवर परीक्षा में पासिंग मार्क्स

सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए अभ्यर्थियों को सुरक्षा बल द्वारा निर्धारित न्यूनतम पासिंग मार्क्स प्राप्त करना आवश्यक है। श्रेणी अनुसार तय किए गए योग्यता अंक इस प्रकार है:

श्रेणी का नाम पासिंग मार्क्स

  • UR/EWS /Ex. Servicemen 35%
  • SC/ST/OBC 30%

CISF Driver Salary

सीआईएसएफ ड्राइवर भर्ती 2025 में फाइनल सलेक्शन होने के बाद अभ्यर्थियों को मासिक वेतन पे लेवल 3 के अनुसार दिया जाएगा, जिसके अंतर्गत कर्मचारियों को हर महीने 21700 रूपये से 69100 रूपये तक सैलरी दी जाएगी।

सारांश

केंद्रीय सुरक्षा बल में निकली ड्राइवर की भर्ती के लिए पात्रता मानदंड, परीक्षा शुल्क, आयु सीमा, आवश्यक दस्तावेज, सलेक्शन प्रॉसेस, सैलरी और ऑनलाइन आवेदन करने तक की सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में दी गई है। केवल 10वीं पास पुरूष उम्मीदवार कांस्टेबल ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर रिक्रूटमेंट के लिए 3 फरवरी से आवेदन करने की लास्ट डेट 4 मार्च 2025 तक ऑनलाइन अप्लाई प्रॉसेस पूरी कर सकते है। इस भर्ती में चयन के लिए अभ्यर्थियों को फिजिकल और ट्रेड टेस्ट के साथ ही ऑनलाइन रिटर्न टेस्ट भी पास करना होगा। जिन अभ्यर्थियों का फाइनल सलेक्शन होगा, उन्हें हर महीने 21700 से 69100 रूपये तक प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी।

How to Apply for CISF Driver Vacancy 2025 – सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती में आवेदन कैसे करें?

CISF Constable Driver Online Form भरने के लिए हमने आवेदन प्रॉसेस की कंप्लीट जानकारी स्टेप बाय स्टेप दी है, अभ्यर्थी घर बैठे मोबाइल से ही इस जानकारी के जरिए आवेदन कर सकते है।

For Online Registration

  • Step: 1 उम्मीदवार सर्वप्रथम सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर विजिट करें।
  • Step: 2 होम स्क्रीन कुछ इस प्रकार दिखाई देगी, इसमें आपको Login के बटन पर क्लिक करना है।
  • Step: 3 अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थी New Registration के बटन पर क्लिक करें।
  • Step: 4 अब आपके सामने पंजीकरण फॉर्म दिखाई देगा, इसमें आप व्यक्तिगत जानकारी के तहत अपना नाम, पता, माता पिता का नाम, मोबाइल नंबर
  • और मेल आईडी सहित अन्य आवश्यक जानकारी भरें, फिर शैक्षणिक योग्यता और संपर्क सहित अन्य विवरण दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक कर दें।

For Online Application Process

  • Step: 5 फिर से होमपेज पर जाकर सक्रिय भर्तियों की सूची में आप Constable (Driver & DCPO) – 2024 पर क्लिक करें।
  • Step: 6 इसके पश्चात अभ्यर्थी पंजीकरण के बाद प्राप्त रजिस्ट्रेशन आईडी, पासवर्ड दर्ज करके कैप्चा भरते हुए Submit बटन पर क्लिक कर दें।
  • Step: 7 भर्ती के नाम पर प्रेस करते ही आपको नया पेज दिखेगा, इसमें आप Click Here To Apply विकल्प पर क्लिक करें।
  • Step: 8 अगले स्टेप में आवेदन से संबंधित दिशा निर्देशों के बॉक्स पर क्लिक करते हुए आगे बढ़ने के लिए Continue पर क्लिक करें।
  • Step: 9 आवेदन पत्र में मांगी गई आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करके Save & Preview बटन पर क्लिक करें।
  • Step: 10 लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और 10वीं की मार्कशीट सहित अन्य सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके इन्हें एक एक करते हुए आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • Step: 11 डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करने के बाद इसी पृष्ठ में Payment बटन पर क्लिक करें।
  • Step: 12 अगले स्टेप में Payment का पेज खुलेगा, यहां पर जिन अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है, उन्हें you are eligible for fee exemption का स्क्रीन संदेश और इसके बाद Print Application का ऑप्शन आएगा।
  • वहीं जिन अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में छूट नहीं दी गई है उन्हें Proceed To Make Fee Payment पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अभ्यर्थी यूपीआई, नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड या RuPay कार्ड का उपयोग करके आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान पूरा करें।
  • Step: 13 परीक्षा शुल्क का सफलतापूर्वक भुगतान करने के बाद आवेदन पत्र को Submit करके फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

CISF Constable Driver Vacancy 2025 Apply Online

CISF Constable Driver Notification PDFClick Here
Link 1 RegistrationClick Here
Link 2 Login Click Here
Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

CISF Driver Bharti 2025 – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती के लिए कौन कौन फॉर्म लगा सकते है?

CISF Driver Cum Pump Operator Bharti 2025 के कक्षा 10वीं पास केवल पुरुष अभ्यर्थी अपना फॉर्म जमा कर सकते हैं।

सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2025 की लास्ट डेट कब है?

CISF Constable Driver Vacancy 2025 के लिए योग्य पुरुष अभ्यर्थी 3 फरवरी से आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 मार्च 2025 तक ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

Leave a Comment