India Post GDS 1st Merit List 2025: इंडिया पोस्ट जीडीएस फर्स्ट मेरिट लिस्ट स्टेट वाइज ऐसे करें चेक

India Post GDS 1st Merit List 2025: भारतीय डाक विभाग द्वारा जीडीएस नई भर्ती के लिए जीडीएस फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। यह मेरिट लिस्ट डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर सभी राज्यों के लिए जारी की गई है। इस बार इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2025 का आयोजन 21413 खाली पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए किया जा रहा है। इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक भर्ती में विभिन्न राज्यों के लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, अभ्यर्थियों की संख्या लगभग 24 से 25 लाख के बीच बताई जा रही है।

डाक सेवक भर्ती में बिना परीक्षा के अभ्यर्थियों का चयन किया जा रहा है, ऐसे में अधिक से अधिक 10वीं पास अभ्यर्थियों ने फॉर्म लगाए हैं। इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 3 मार्च 2025 निर्धारित की गई। इस भर्ती में आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद India Post GDS First Merit List 2025 वेबसाइट पर राज्यवार 17 मार्च 2025 को जारी की जा रही हैं। उम्मीदवार जीडीएस भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 17 मार्च 2025 से कट ऑफ लिस्ट एवं मेरिट लिस्ट चेक कर सकते है।

India Post GDS 1st Merit List 2025
India Post GDS 1st Merit List 2025

India Post GDS 1st Merit List 2025 Overview

OrganizationIndian Postal Department
Post NameGramin Dak Sevak (GDS)
Vacancies21413
Post GDS Last Date03 March 2025
Apply ProcessOnline
Post GDS 1st Merit List Release17 March 2025 (Tentative)
Job LocationAll India
SalaryRs.12,146- 24,214/-
Category10th Pass Govt Jobs

India Post GDS 1st Merit List 2025 State Wise

इंडिया पोस्ट जीडीएस फर्स्ट मेरिट लिस्ट 2025 विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर 17 मार्च 2025 को जारी की जा सकती है, जिसके बाद अभ्यर्थी वेबसाइट से किसी भी राज्य की Gramin Dak Sevak 1 Merit List 2025 Download कर सकते हैं। अभ्यर्थियों की सहायता के लिए हमने इस आर्टिकल में India Post GDS Result 2025 Check करने की विस्तृत जानकारी दी है, साथ ही जीडीएस राज्यवार मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध कराया है।

पोस्ट जीडीएस वैकेंसी में अभ्यर्थियों का सलेक्शन कक्षा 10वीं में प्राप्त अधिकतम अंकों के आधार पर किया जाएगा। पिछली भर्ती में ग्रामीण डाक सेवक भर्ती की राज्यवार कट ऑफ न्यूनतम 80% से अधिकतम 100% तक रही। वहीं इस बार की कट ऑफ भी लगभग 78 से 100% तक जाने की संभावना है। महामारी काल के दौरान जिन अभ्यर्थियों ने न्यूनतम 90 या इससे भी अधिक अंक प्राप्त किए है उन्हें सबसे पहले सलेक्ट किया जाएगा।

Read Also – UP Safai Karmi Vacancy 2025: यूपी सफाई कर्मचारी के 40000 पदों पर भर्ती, योग्यता 8वीं पास

ग्रामीण डाक सेवक 1 मेरिट लिस्ट 2025 में सबसे पहले अधिकतम अंकों वाले अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इंडिया पोस्ट जीडीएस कट ऑफ मार्क्स स्टेट वाइज अलग अलग हो सकते है। कुछ राज्य ऐसे है जहां सभी मेरिट लिस्ट में लगभग 92 से 100% वाले अभ्यर्थियों को सलेक्ट किया गया है जबकि कहीं राज्यों में मेरिट लिस्ट लगभग 80 से 87% जाने की उम्मीद है।

India Post GDS 1st Merit List 2025 Date – जीडीएस 2 मेरिट लिस्ट कब निकलेगी?

इंडिया पोस्ट जीडीएस 1 मेरिट लिस्ट _ मार्च 2025 में जारी होने के पश्चात India Post GDS 2nd Merit List 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर _ अप्रैल 2025 में जारी की जाएगी। इसके बाद इंडिया पोस्ट जीडीएस थर्ड मेरिट लिस्ट 2025 को पोर्टल पर _ मई में जारी की जाएगी। इंडिया पोस्ट जीडीएस 4 मेरिट लिस्ट 2025 को वेबसाइट पर _ जून 2025 में जारी किया जाएगा। पोस्ट जीडीएस 5 मेरिट लिस्ट _ जुलाई में और पोस्ट जीडीएस 6 मेरिट लिस्ट _ अगस्त 2025 तक जारी की जा सकती है। भारतीय डाक विभाग द्वारा अधिकतम 6 से 7 ग्रामीण डाक सेवक मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

India Post GDS 1st Merit List 2025 – जीडीएस फर्स्ट मेरिट लिस्ट में कितने नंबर चाहिए?

इंडिया पोस्ट जीडीएस फर्स्ट मेरिट लिस्ट 2025 स्टेट वाइज पास होने के लिए अभ्यर्थियों को अधिकतम अंकों की जरूरत है। फर्स्ट जीडीएस लिस्ट में अभ्यर्थियों को न्यूनतम 92% से 100% अंकों की जरूरत है। राज्यवार कैटेगरी वाइज न्यूनतम और अधिकतम योग्यता अंकों की जानकारी आप यहां देख सकते है।

Gujarat Post GDS 1st Merit List 2025 

State NameMarks In %
सामान्य92.8 – 100%
ओबीसी92.2 – 100%
एससी92.6 – 100%
एसटी88.2 – 99.8%

Haryana Post GDS 1st Merit List 2025

State NameMarks In %
सामान्य91.1 – 100%
ओबीसी90.2 – 100%
एससी92.6 – 100%
एसटी89.9 – 100%

HP Post GDS 1st Merit List 2025

State NameMarks In %
सामान्य95.7 – 100%
ओबीसी95 – 96%
एससी92.6 – 94%
एसटी89.2 – 94%

Jammu Kashmir Post GDS 1st Merit List 2025

State NameMarks In %
सामान्य98 – 100%
ओबीसी96 – 100%
एससी90 – 97%
एसटी91 – 97%

Jharkhand Post GDS 1st Merit List 2025

State NameMarks In %
सामान्य98 – 99.8%
ओबीसी92 – 98.9%
एससी92 – 98.6%
एसटी90 – 97.2%

Andhra Pradesh Post GDS 1st Merit List 2025

State NameMarks In %
सामान्य95 – 99.6%
ओबीसी94- 98.1%
एससी92 – 96.6%
एसटी89 – 94.2%

Assam Post GDS 1st Merit List 2025

State NameMarks In %
सामान्य99 – 100%
ओबीसी97 – 100%
एससी94 – 99%
एसटी92 – 97%

Bihar Post GDS 1st Merit List 2025

State NameMarks In %
सामान्य92 – 100%
ओबीसी92 – 99.2%
एससी92 – 99%
एसटी90 – 99%

CG Post GDS 1st Merit List 2025

State NameMarks In %
सामान्य97 – 100%
ओबीसी95 – 100%
एससी91 – 96%
एसटी90 – 96%

Delhi Post GDS 1st Merit List 2025

State NameMarks In %
सामान्य99 – 100%
ओबीसी98.2 – 100%
एससी96 – 100%
एसटी93 – 100%

Karnataka Post GDS 1st Merit List 2025

State NameMarks In %
सामान्य98 – 100%
ओबीसी95 – 100%
एससी94 – 100%
एसटी93 – 100%

Kerala Post GDS 1st Merit List 2025

State NameMarks In %
सामान्य98 – 100%
ओबीसी97 – 100%
एससी95 – 100%
एसटी90 – 100%

UP Post GDS 1st Merit List 2025

State NameMarks In %
सामान्य99 – 100%
ओबीसी98 – 100%
एससी94 – 100%
एसटी92 – 100%

Uttarakhand Post GDS 1st Merit List 2025

State NameMarks In %
सामान्य99 – 100%
ओबीसी96 – 100%
एससी92 – 100%
एसटी89 – 100%

West Bengal Post GDS 1st Merit List 2025

State NameMarks In %
सामान्य97 – 98%
ओबीसी92.6 – 95%
एससी92.6 – 95%
एसटी90 – 94.2%

Telangana Post GDS 1st Merit List 2025

State NameMarks In %
सामान्य99 – 100%
ओबीसी98 – 100%
एससी97 – 100%
एसटी93 – 100%

MP Post GDS 1st Merit List 2025

State NameMarks In %
सामान्य99.2 – 100%
ओबीसी95 – 100%
एससी94 – 100%
एसटी91 – 100%

Maharashtra Post GDS 1st Merit List 2025

State NameMarks In %
सामान्य92 – 100%
ओबीसी92 – 100%
एससी92 – 100%
एसटी88 – 100%

North Eastern Post GDS 1st Merit List 2025

State NameMarks In %
सामान्य94 – 100%
ओबीसी93 – 100%
एससी92.6 – 100%
एसटी90 – 100%

Odisha Post GDS 1st Merit List 2025

State NameMarks In %
सामान्य99 – 100%
ओबीसी99 – 100%
एससी94 – 98%
एसटी90 – 100%

Punjab Post GDS 1st Merit List 2025

State NameMarks In %
सामान्य97 – 100%
ओबीसी94 – 100%
एससी92 – 96%
एसटी89 – 92%

Tamil Nadu Post GDS 1st Merit List 2025

State NameMarks In %
सामान्य94 – 100%
ओबीसी92 – 100%
एससी96 – 100%
एसटी93 – 100%

यहां बताई गई योग्यता के अनुसार सबसे पहले 100% अंकों वाले अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, इसके बाद पहली लिस्ट में 100% वाले शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थी कम पड़ने पर राज्यवार बताए गए संभावित न्यूनतम अंकों वाले अभ्यर्थियों को पहली लिस्ट में शामिल किया जाएगा।

India Post GDS 1st Merit List 2025 – जीडीएस फर्स्ट मेरिट लिस्ट में नंबर आने के बाद क्या करें?

इंडिया पोस्ट जीडीएस 1 मेरिट लिस्ट 2025 में नाम आने के बाद उम्मीदवारों को यहां दिए गए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:

Document Verification: GDS 1st Merit 2025 में शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा, ऐसे में यदि फर्स्ट मेरिट लिस्ट में आपका नाम है तो आप आवश्यक मूल दस्तावेजों को और उनकी फोटोकॉपी को तैयार रखें, जिसमें कक्षा 10वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाणपत्र सहित विभिन्न दस्तावेज शामिल है। इन दस्तावेजों के साथ आपको पोस्ट जीडीएस डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की निर्धारित तिथि पर संबंधित कार्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य है।

Physical Fitness Test: दस्तावेज सत्यापन के बाद कुछ मामलों में, उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए भी बुलाया जा सकता है।
Training: दस्तावेज सत्यापन के बाद शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को कुछ दिन से कुछ हफ्तों तक की ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाएगा, इंडिया पोस्ट जीडीएस ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूरी करने के बाद, अभ्यर्थियों को फाइनल रूप से जीडीएस सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान कर दिया जाएगा।

सारांश

इस लेख में इंडिया पोस्ट जीडीएस पहली मेरिट लिस्ट 2025 की सम्पूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक उपलब्ध करवाई गई है साथ ही राज्यवार चयन के लिए आवश्यक कट ऑफ मार्क्स की भी जानकारी उपलब्ध कराई गई है। इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट 2025 से संबंधित किसी भी अन्य प्रकार की जानकारी के लिए आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है।

How to Check India Post GDS 1st Merit List 2025 – ग्रामीण डाक सेवक मेरिट लिस्ट कैसे निकालें?

ग्रामीण डाक सेवक 1 मेरिट लिस्ट 2025 स्टेट वाइज डाउनलोड और चेक करने के लिए उम्मीदवार यहां बताई गई स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस को फॉलो कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले इंडिया पोस्ट जीडीएस की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।
  • Step: 2 होमपृष्ठ पर बाईं ओर मेन्यू लिस्ट में “GDS Online Engagement Schedule, February -2025 Shortlisted Candidates” विकल्प पर क्लिक करें।
  • Step: 3 इसके बाद स्क्रीन पर आपको विभिन्न राज्यों के नाम की एक लंबी लिस्ट दिखेगी।
  • Step: 4 इन राज्यों में से आपको जिस राज्य की GDS 1st Merit List Download करनी है उस राज्य के नाम पर क्लिक करें।
  • Step: 5 इसके बाद आप “List Of Shortlisted Candidates” विकल्प पर क्लिक करें।
  • Step: 6 अगले स्टेप में “Download” बटन पर क्लिक कर दें।
  • Step: 7 इतना करते ही Post GDS 1st Merit List 2025 PDF आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगी।
  • ग्रामीण डाक सेवक मेरिट लिस्ट में आप अपना नाम अथवा रोल नंबर चेक कर सकते है।

India Post GDS 1st Merit List 2025 Direct Link

GDS 1st Merit List 2025 State Wise Click Here  (Soon)
GDS 1st Merit List Check   Click Here  (Soon)
Official WebsiteClick Here 
Telegram ChannelClick Here

India Post GDS 1st Merit List 2025 – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

इंडिया पोस्ट जीडीएस फर्स्ट मेरिट लिस्ट 2025 कब आएगी?

भारतीय डाक विभाग द्वारा Gramin Dak Sevak 1 Merit List 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर 17 मार्च 2025 तक कभी भी जारी की जा सकती है।

इंडिया पोस्ट जीडीएस फर्स्ट मेरिट लिस्ट 2025 में कितने नंबर पर सलेक्शन होगा?

कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 88 से 100% अंकों वाले अभ्यर्थियों को Post GDS 1st Merit List 2025 के लिए राज्यवार शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

Leave a Comment